जम्मू , नवंबर 27 -- जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा इलाके में एक बस के फ्लाईओवर के खंभे से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह जम्मू से कठुआ की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वह बारी ब्राह्मणा इलाके में खंभे से टकरा गयी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू पहुंचाया। रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और 21 अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद बस ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित