जम्मू , दिसंबर 24 -- जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को पूर्व पुलिस अधीक्षक, जम्मू दक्षिण द्वारा दर्ज रिश्वतखोरी मामले में एक व्यवसायी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल की।

एसीबी प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जम्मू के विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के समक्ष मेसर्स एशियन एसोसिएट्स के मालिक चंदर शेखर वोहरा के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल की है। उन पर जम्मू के गांधी नगर स्थित गोले मार्केट में प्रदर्शनी सह बिक्री की तारीख बढ़वाने के लिए अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु सिटी साउथ, जम्मू के पुलिस अधीक्षक को रिश्वत देने का आरोप है।

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, शहर दक्षिणी, जम्मू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त व्यवसायी ने उनसे संपर्क कर जम्मू के गांधी नगर स्थित गोले मार्केट में प्रदर्शनी-सह-बिक्री आयोजन की तारीख बढ़वाने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी।

प्रवक्ता ने कहा, "रिश्वत की रकम मौके पर ही स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में बरामद और जब्त कर ली गई थी।" उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आरोप सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ जम्मू के विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दी गई है, जहां अब न्यायिक निर्णय के लिए मामला विचाराधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित