सीहोर , नवंबर 05 -- मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र में स्थित जमोनिया तालाब में कल शाम डूबे जिला जेल में पदस्थ प्रहरी का शव बुधवार सुबह गोताखोरों ने तालाब से बरामदकिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां जमोनिया तालाब में डूबे जिला जेल के प्रहरी अजय पठारिया का शव आज दोपहर एसडीइआरएफ के गोताखोरों ने तालाब से निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार श्री पठारिया मंगलवार को देर शाम जमुनिया तालाब पर नहाने गए थे, जहां वे डूब गए। जानकारी मिलने पर गोताखोरों ने रात को ही शव निकालने के प्रयास किए, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित