जमुई , अक्टूबर 10 -- बिहार के जमुई जिले से पश्चिम बंगाल की पुलिस ने लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बड़नगर थाना इलाके में आभषूण व्यवसायी शंकर निगम की हत्या कर 15.5 किलोग्राम सोना की लूट की गई थी। इस संबंध में बड़नगर थाना में कांड संख्या 35/ 25 दर्ज किया गया था। घटना का तार जमुई से जुड़े होने की सूचना पर कोलकाता पुलिस जमुई आई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर)सतीश सुमन के नेतृत्व में गुरूवार की रात स्टेशन रोड क्षेत्र में छापेमारी कर पीयूष दास और उसके पिता रंजीत दास को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में उनके घर से लूट गया 550.49 ग्राम सोना और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों पिता-पुत्र को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए बंगाल पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित