सागर , नवम्बर 29 -- मध्यप्रदेश में सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम चांदवर में जमीन के पुराने विवाद के चलते दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया है।

सानौधा थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम चांदवर निवासी दीपेश धानक, उम्र 20 वर्ष, और उसका छोटा भाई आकाश धानक, उम्र 18 वर्ष, पर उनके चाचा सुरेश धानक और चचेरे भाई सचिन धानक ने चाकू से हमला किया। हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित