पंचकूला , दिसंबर 24 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि हरियाणा ने देश के विकास में सहकारिता के माध्यम से अहम भूमिका निभाई है और सहकारी संस्थाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जिन्हें और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है।
श्री शाह ने हरियाणा के दौरे की शुरुआत इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से की और वहां सहकारी सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता की भूमि और हरि की भूमि हरियाणा आकर उनके लिए गर्व और आनंद का विषय है।
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा देश की खाद्य सुरक्षा, दूध उत्पादन और खेलों में पदकों की झड़ी लगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मोर्चा कोई भी हो और मैदान कोई भी हो, हरियाणा के किसान, जवान और खिलाड़ियों ने सदैव तिरंगे को शान से ऊंचा रखा है। उन्होंने कहा कि पहले अमेरिका से लाल गेहूं आयात करना पड़ता था, लेकिन आज हरियाणा और पंजाब के किसानों के कारण पूरा देश आत्मनिर्भर होकर भोजन प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि आबादी के अनुपात में सबसे अधिक जवान हरियाणा से हैं, जो देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के बाद श्री ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचे, जहां 5061 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी। इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली और नवप्रशिक्षित जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विशेष प्रसन्नता है कि इस ऐतिहासिक परेड का नेतृत्व बेटियों ने किया। उन्होंने कहा कि जब देश की पहली पंक्ति में बेटियां खड़ी होती हैं, तो यह पूरे राष्ट्र के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश देता है।
श्री शाह ने बताया कि यह हरियाणा पुलिस की पहली ऐसी बैच है, जिसमें 85 प्रतिशत जवान ग्रेजुएट और डबल ग्रेजुएट हैं। इस बैच की औसत आयु मात्र 26 वर्ष है। उन्होंने कहा कि यह पहली बैच है, जो नये आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। 1966 से लेकर आज तक यह पहला अवसर है, जब कोई बैच नये कानूनों की पूरी समझ के साथ जनता की सेवा में उतर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित