नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स ने बुधवार को कहा कि जब किसी देश का नेतृत्व इस तरह के आयोजन में दिलचस्पी लेता है तो बड़ा बदलाव होता है। हाल के वर्षों में भारत के पैरा खेल आंदोलन ने तेज और उल्लेखनीय प्रगति की हैं और यहां आयोजित इंडियनऑयल नई दिल्ली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 इस प्रगति की आकांक्षाओं का जीवंत उदाहरण हैं।

आज यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वैश्विक पैरा खेल जगत की दो प्रमुख हस्तियों अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स और वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड ने मीडिया के समक्ष भारत की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में भारत के पैरा खेल आंदोलन ने तेज और उल्लेखनीय प्रगति की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित