पटना , अक्टूबर 03 -- बिहार की राजनीति में बदलाव और जन- संपर्क के नये मॉडल के साथ उभरी जन सुराज ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची 9 अक्टूबर को जारी करेगी।
पार्टी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस पहली सूची में वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्हें संगठन की ओर से क्षेत्रीय कार्यों, जन- संवाद और सामाजिक सक्रियता के आधार पर चयनित किया गया है। पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि टिकट वितरण में पारदर्शिता और जन सहभागिता को प्राथमिकता दी जायेगी।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहले ही कई बार यह कह चुके हैं कि उनकी पार्टी परंपरागत राजनीति से अलग एक वैकल्पिक मॉडल पेश कर रही है, जहां जनता की भागीदारी और जवाबदेही को प्रमुखता दी जायेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि 9 अक्टूबर को जारी होने वाली यह सूची बिहार की राजनीति में एक नई बहस की शुरुआत कर सकती है, विशेषकर उन विधानसभा क्षेत्रों में जहां जन सुराज ने लंबे समय तक जन- संपर्क अभियान चलाया है।
पार्टी के नेताओं का दावा है कि उनका संगठन प्रदेश के लगभग हर जिले में सक्रिय है और जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संवाद करता आ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित