पटना , अक्टूबर 13 -- जनसुराज पार्टी ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 19 सुरक्षित सीटें (अनुसूचित जाति- 18 तथा अनुसूचित जनजाति-1) और सामान्य वर्ग की 46 सीटें शामिल हैं।

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जनसंख्या के आधार पर सभी सामाजिक समूहों को प्रतिनिधित्व प्रदान करने के अपने वादे के हिसाब से पार्टी ने अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से 14 (10 हिंदू और 04 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 10, सामान्य वर्ग से 11 और अल्पसंख्यक समुदायों से 14 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की करीब पचास सदस्यों की एक टीम लगातार मंथन कर उम्मीदवारों के चयन में लगी हुई है और सभी वर्गो को सामान प्रतिनिधित्व देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने तय किया है कि 243 उम्मीदवारों की सूची में करीब 70 उम्मीदवार अतिपिछड़े समुदाय से उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक उतारे गए 116 उम्मीदवारों में से 21 मुसलमान हैं।

श्री किशोर ने कहा कि इसके अतिरिक्त, सामान्य श्रेणी की सीटों पर योग्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरनौत विधानसभा क्षेत्र से एक अनुसूचित जाति का उम्मीदवार बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित