हुबली , अक्टूबर 11 -- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि कुछ क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन समुदाय की प्राकृतिक जनसंख्या वृद्धि से नहीं बल्कि घुसपैठ से प्रेरित है।
श्री जोशी ने यहां यहां 'नरेंद्र मोहन स्मृति व्याख्यान' और 'साहित्य सृष्टि सम्मान' समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में हुए इन बदलावों ने कुछ इलाकों में निस्संदेह संतुलन को बदल दिया है। उन्होंने खास तौर पर असम की ओर इशारा किया , जहां पिछले 10-20 वर्षों में नौ ज़िलों में महत्वपूर्ण जनसांख्यिकीय बदलाव हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित