नयी दिल्ली , दिसंबर 26 -- फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली रेनो इंडिया ने नये साल पर अपने वाहनों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक संक्षिप्त बयान में बताया कि जनवरी 2025 से वह कीमतों में दो प्रतिशत की वृद्धि करेगी। मॉडलों और संस्करणों के अनुसार कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। उसने कहा है कि बढ़ रही लागत और मौजूदा वृहद आर्थिक कारकों की वजह से दाम बढ़ाना अनिवार्य हो गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित