बैतूल , दिसंबर 22 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत में हुए बहुचर्चित गबन प्रकरण में बैतूल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना चिचोली के अपराध क्रमांक 163/25 में फरार मुख्य आरोपी राजेन्द्र परिहार को संरक्षण देने और गबन की राशि से जमीन खरीदने वाले आरोपी आशीष बिसेन पिता नंदलाल बिसेन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आशीष बिसेन, मुख्य आरोपी राजेन्द्र परिहार का रिश्ते में मामा है और भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन नगर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। 17 मार्च 2025 को राजेन्द्र परिहार अपनी पत्नी अंशु पटले के साथ आशीष के कमरे में आकर छिपा था। इसी दौरान राजेन्द्र ने आशीष को बताया था कि पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
जांच के अनुसार उसी दिन शाम करीब 7 बजे राजेन्द्र परिहार, आशीष का मोबाइल फोन अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद आशीष ने नया सिम कार्ड खरीदा और अपने मामा को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल तक पहुंचाया। इस तरह आरोपी आशीष बिसेन ने जानबूझकर मुख्य आरोपी को पुलिस कार्रवाई से बचाने में सहयोग किया।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आशीष बिसेन ने अपने मामा राजेन्द्र परिहार की मदद से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी जनपद पंचायत की गबन राशि का उपयोग कर ग्राम बोटेझरी, जिला बालाघाट में करीब 25 लाख रुपये की लगभग एक एकड़ भूमि खरीदी। इसमें से 15 लाख रुपये राजेन्द्र परिहार के मित्र युगेन्द्र राहंगडाले उर्फ दीपक से तथा 10 लाख रुपये सरोज वाराविसनी के बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किए गए, जो गबन की राशि से संबंधित बताए जा रहे हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। मामले के अन्य पहलुओं पर पुलिस द्वारा गहन विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी, थाना प्रभारी शाहपुर देवकरन डेहरिया, थाना प्रभारी चोपना रवि शाक्य, उप निरीक्षक दिलीप यादव, आरक्षक प्रवेश, आरक्षक मनीष तथा साइबर सेल से आरक्षक बलराम की सराहनीय भूमिका रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित