पटना, नवंबर 30 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के सम्पर्क में रहते हुए राजनीति और जनसेवा की अनुकरणीय मिसाल पेश करते हैं।

श्री कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के अंदर जनसेवा की भावना इतनी प्रबल है कि चुनाव परिणाम आने के बाद भी वह निरंतर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए कल-कारखानों, अस्पतालों, विकास परियोजनाओं तथा निर्माणाधीन योजनाओं का सूक्ष्म स्तर पर स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। यह सक्रियता उनकी कार्यशैली की विशिष्ट पहचान होने के साथ-साथ सुशासन और जनकल्याण के प्रति उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण भी है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते दो दशकों में श्री कुमार ने अपनी अटूट निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के बल पर जनसेवा का एक ऐसा मानक स्थापित किया है, जो आज पूरे देश में मिसाल बन गया है। उन्होंने कहा कि श्री कुमार देश के उन चुनिंदा नेताओं में हैं, जो दिन के आठों पहर सक्रिय रहकर जनता के हित में कार्य करते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित