जोधपुर, सितंबर 25 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब सर्वांगीण विकास का सर्वश्रेष्ठ पर्याय बताते हुए कहा है कि अब तो जनता वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदीजी की ट्रेन कहने लगी है।
श्री शेखावत गुरुवार को श्री मोदी द्वारा जोधपुर-दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस वर्चुअली हरी झंडी दिखाने अवसर पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता का यह भरोसा और स्नेह ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आज उनके हाथों जोधपुर से दिल्ली कैंट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हुआ। इससे हमारी सूर्यनगरी को देश की राजधानी से जुड़ाव में नई गति और अधिक सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, वो पूरा हो गया है। उन्होंने श्री वैष्णव के साथ वंदे मातरम एक्सप्रेस का निरीक्षण भी किया। श्री शेखावत ने कहा कि वंदे भारत जोधपुर के लिए पर्यटन की दृष्टि से अहम साबित होगी। जोधपुर से जयपुर होकर दिल्ली कैंट तक संचालित होने वाली वंदे भारत यात्रियों को रेल यात्रा का नया अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत देश की पूर्णतः देश में निर्मित ट्रेन है, जो आत्मनिर्भर विकसित होते भारत के सपने का आगे बढ़ाने का काम करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित