जगदलपुर, सितंबर 29 -- विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव इस बार अधिक सुरक्षित और भव्य रूप में आयोजित होगा। रथ परिक्रमा पथ पर 5 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से अंडरग्राउंड वायरिंग का कार्य तेजी से चल रहा है, जो ऊपरी तारों से होने वाली बाधाओं को समाप्त करेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से गति मिली है।
बस्तर दशहरा समिति लंबे समय से रथ परिक्रमा मार्ग पर अंडरग्राउंड वायरिंग की मांग कर रही थी। ऊपरी तारों के कारण रथों के संचालन में बाधाएं आती थीं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा रहता था। मुख्यमंत्री साय ने इस सांस्कृतिक उत्सव के महत्व को देखते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता दी।
विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,"फूल रथ परिक्रमा पथ का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। अब मुख्य रथ मार्ग पर कार्य तेजी से चल रहा है। हम उत्सव शुरू होने से पहले समस्त कार्य पूरा कर लेंगे।" इस परियोजना से न केवल उत्सव सुरक्षित होगा बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण में भी सहायता मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित