जगदलपुर , नवंबर 23 -- नशे के सौदागरों के खिलाफ बस्तर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 10.396 किलोग्राम अवैध गांजा तेल/हशीश तेल बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपये आंकी गई है।

थाना बोधघाट पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(सी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

रविवार रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 20 नवंबर की रात लगभग नौ बजे बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध नशीले मादक पदार्थ लेकर मोटरसाइकिल से केशलूर से बोधघाट की ओर आ रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गीदम नाका-सरगीपाल रोड के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए से मेल खाते दो युवक लाल-काले रंग की मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीताराम कुलदीप, उम्र 35 वर्ष, निवासी सुनबेड़ा, कोरापुट (ओडिशा) - वर्तमान पता: कोण्डापुर, तेलंगाना रामचंद्र माड़ी, उम्र 20 वर्ष, निवासी कोयलीपारा, मलकानगिरी (ओडिशा) के रूप में हुई है।

पूछताछ में सीताराम ने खुलासा किया कि वह हैदराबाद में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, जिसकी आड़ लेकर ओडिशा के मलकानगिरी क्षेत्र से गांजा तेल/हशीश तेल की तस्करी करता है। दोनों आरोपी हैदराबाद, मुंबई, पुणे सहित बड़े शहरों में मादक पदार्थ की सप्लाई करने की फिराक में थे।

पुलिस ने काले रंग के बैग की तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग 10 पैकेटों में गांजा तेल/हशीश तेल भरा मिला। एफएसएल किट परीक्षण में यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ पाया गया। कुल जब्ती 10.396 किलोग्राम की हुई, आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

थाना बोधघाट की इस बड़ी सफलता में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, लोकेश्वर नाग, प्रमोद ठाकुर सहित प्रधान आरक्षक और आरक्षक दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित