जगदलपुर , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ़ के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है।

विधानसभा क्षेत्र के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में बस्तर अंचल की जनता को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाओं की सौगात दी गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इस योजना के अंतर्गत नगरनार, दरभा और नानगुर मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 16 बहुप्रतीक्षित सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों में तिरिया से पुलचा, मुंड़ा गड़ रोड से टोटापारा, कोलेंग से नेतानार, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से जड़ीगुड़ा पारा मारकेल, जमावाड़ा से काकरवाड़ा, नेतानार स्कूल से चेचालगुर, जीरा गांव रोड से खासपारा, कोलेंग से साहूकापारा सहित अन्य मार्ग शामिल हैं। इन सभी सड़कों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और वर्षों से चली आ रही सड़क की मांग पूरी होगी।

मंगलवार को विधायक कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया गया है सड़क निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और प्रशासनिक सेवाओं तक लोगों की पहुंच मजबूत होने की उम्मीद है। साथ ही कृषि उत्पादों के परिवहन में सुविधा मिलने से किसानों को लाभ होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह परियोजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक सिद्ध होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित