श्रीगंगानगर , अक्टूबर 10 -- गजल सम्राट और पद्मविभूषण से सम्मानित जगजीत सिंह की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कला मंदिर द्वारा राजस्थान में श्रीगंगानगर में एक विशेष गजल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय कला मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र बैद ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्यक्रम जगजीत सिंह की अमर गजलों और गीतों को समर्पित होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार उनकी प्रसिद्ध रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जगजीत सिंह की संगीत विरासत को जीवंत रखना और युवा पीढ़ी को उनकी गायकी से परिचित कराना है।
उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव मंदिर के सामने रोहित उद्योग परिसर स्थित कला मंदिर के चौधरी रामजस कला सदन में 12 अक्टूबर की शाम छह बजे प्रारंभ होगा। श्री बैद ने बताया कि मुख्य कलाकारों में गायक सुनील शीलू और डॉ. श्रीमती अंजू बोरड शामिल हैं, जो जगजीत सिंह द्वारा गायी गयीं प्रसिद्ध गजलें, नज्में और गीतों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जगजीत सिंह का जन्म श्रीगंगानगर में हुआ था। वह यहीं बड़े हुए और अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा भी इसी शहर से प्राप्त की। राष्ट्रीय कला मंदिर ने उनकी प्रतिभा को बहुत पहले पहचान कर उन्हें गायकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित