लखनऊ , नवंबर 24 -- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि जंबूरी जैसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और उन्हें समाज तथा देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाते हैं।
श्रीमती पटेल ने सोमवार को जंबूरी को "बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव" बताते हुए कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियाँ राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।
उन्होंने यहां के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में भारत स्काउट एंड गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन किया। देश-विदेश से आए 33,000 से अधिक स्काउट-गाइड प्रतिभागियों की उपस्थिति में समारोह उत्साह, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रतीक बन गया। उद्घाटन के दौरान पूरा परिसर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारों से गुंजायमान रहा।
राज्यपाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहते हुए कहा कि बच्चों की ऊर्जा और कला मन में यह इच्छा जगाती है कि काश वे फिर से बच्चा बन पातीं। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड संगठन बच्चों में सेवा, नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के मूल्य विकसित करता है। उन्होंने 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी/हीरक जयंती जंबूरी को संगठन के 75 वर्ष पूरे होने का गौरवशाली उत्सव बताया। राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन बच्चों की क्षमताओं को मंच देने, अनुभवों के आदान-प्रदान और राष्ट्र की विविधता को समझने का अनोखा अवसर है।
कार्यक्रम में देश और विदेश से आए प्रशिक्षकों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं आयोजन समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि इतने विशाल स्तर पर सफल जंबूरी आयोजित करके राज्य ने सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का सशक्त केंद्र बन चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि हजारों बच्चों का एक साथ अनुशासन, कौशल, देशभक्ति और सेवा संदेश देना अपने आप में ऐतिहासिक अवसर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित