बीजापुर , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दूरदराज के जंगलों में सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा जमीन में गड्ढा खोदकर छुपाए गए हथियारों और विस्फोटकों का एक विशाल डम्प बरामद किया है। यह सफलता कोबरा 208 बटालियन की एक सतर्क गश्त और खोजी कार्रवाई के दौरान मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों की कोई बड़ी आतंकी साजिश विफल हुई है।
यह ऑपरेशन थाना पामेड़ क्षेत्र के अंतर्गत एफओबी काउरगुट्टा के सघन वन क्षेत्र में किया गया। बरामद सामग्री में आरडीएक्स, गन पाउडर, इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर जैसे उच्च-शक्तिशाली विस्फोटक शामिल हैं। इसके अलावा, सुरक्षा बलों को बीजीएल राउंड, इम्प्रोवाइज्ड ग्रेनेड, तीर बम और आयरन रॉड जैसी सामग्री भी मिली, जो अत्यधिक घातक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने के काम आती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित