उमरिया , अक्टूबर 18 -- मध्यप्रदेश के वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा है कि प्रदेश का वन विभाग जंगली हाथियों से जुड़ी घटनाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क और सजग है। विभाग निरंतर हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रख रहा है।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान श्री अहिरवार ने कहा कि विभाग जंगली हाथियों के व्यवहार और उनकी गतिविधियों पर लगातार काम कर रहा है। यह सत्य है कि हाल ही में प्रदेश में हाथियों से जुड़ी कई बड़ी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे स्वयं घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं।

श्री अहिरवार ने कहा कि वन विभाग सक्रिय रूप से इस दिशा में कार्य कर रहा है और वे स्वयं इस पूरे कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित