राजनांदगांव, 29 सितम्बर ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के छुरिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना छुरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम पैरीटोला क्षेत्र में नाकाबंदी कर एक वाहन से महाराष्ट्र में निर्मित देशी शराब की 16 पेटियों को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने जब्त शराब और वाहन की कुल कीमत 6,53,760 रुपये आँकी गई है, जिसमें 53,760 रुपये की शराब और छह लाख का वाहन शामिल है।थाना छुरिया पुलिस की टीम रविवार को ग्राम पैरीटोला-बम्हनी क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान ग्राम पैरीटोला में मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली कि महाराष्ट्र के काकोड़ी से देशी शराब को एक बोलेरो वाहन में भरकर कल्लूबंजारी के रास्ते छुरिया की ओर लाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने बम्हनी मेन रोड, पडरामटोला मोड़ के पास तत्काल नाकाबंदी कर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया।नाकाबंदी के दौरान एक वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी में 16 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब (संत्रा प्रीमियम डीलक्स) बरामद हुई। इस शराब की कुल मात्रा 138.240 बल्क लीटर है।पुलिस ने वाहन चला रहे आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू (25) को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वह कल्लुटोला का रहने वाला है। थाना छुरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक ओम साहू, सहायक उप निरीक्षक सत्तू लाल कंवर, और आरक्षक असवन वर्मा और धर्मेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित