ग्वालियर , जनवरी 15 -- टेलीग्राम एप के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब और ऑनलाइन रेटिंग के नाम पर एक छात्र से 3 लाख 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले मामूली लाभ दिखाकर भरोसा जीता और बाद में बड़ी रकम जमा करा ली। ठगी के बाद छात्र पर और पैसे लगाने का दबाव बनाया गया तथा टास्क पूरा नहीं करने पर कोर्ट केस की धमकी भी दी गई। पीड़ित छात्र ने मुरार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार मुरार क्षेत्र के लाल टिपारा निवासी अमन कुशवाह, पुत्र सीताराम कुशवाह, बीबीए का छात्र है। कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक खोलने पर उसे टेलीग्राम एप से जुड़ने की जानकारी मिली। इसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां पार्ट टाइम जॉब के नाम पर छोटे-छोटे ऑनलाइन टास्क दिए जा रहे थे।

ग्रुप में होटलों की ऑनलाइन रेटिंग देने का काम सौंपा गया और अच्छा मुनाफा होने का लालच दिया गया। शुरुआत में टास्क के लिए 300 रुपये जमा कराए गए, जिसके बदले 500 रुपये मिले। शुरुआती लाभ से छात्र का भरोसा बढ़ गया। इसके बाद अमन कुशवाह ने पांच हजार रुपये लगाकर लगातार टास्क पूरे करने शुरू कर दिए।

कुछ समय बाद उसके अकाउंट में रकम दिखाई देने लगी, लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो ठगों ने और रकम जमा करने की शर्त रख दी। झांसे में आकर छात्र ने कुल 3 लाख 50 हजार रुपये जमा कर दिए, लेकिन उसके बाद कोई राशि वापस नहीं मिली। अंत में ठगों ने पैसे नहीं लगाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टेलीग्राम व बैंक लेन-देन से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित