बड़वानी , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के वरला थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक 15 वर्षीय छात्रा के कथित अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरला के थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि कक्षा 10 में अध्यनरत 15 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर राज गोले और चेतन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायत के मुताबिक छात्र कल स्कूल जा रही थी कि दोनों आरोपियों ने उसका दुपहिया वाहन से अपहरण कर एक कमरे में ले गए। जहां चेतन ने चाकू की नोक पर उसे धमकाकर अंदर जाने को कहा और बाहर से ताला लगा दिया।

कमरे के अंदर राज गोले ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान चेतन ठाकुर बाहर निगरानी करते रहा । जब वह बाहर आ रही थी तो चेतन ने बाहर आने का वीडियो भी बना लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित