जयपुर , नवम्बर 09 -- राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य भर में गणना प्रपत्र वितरण का आंकड़ा दो करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने रविवार को बताया कि राज्य के 40 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्र पहुंचाये जा चुके हैं। रविवार को छह दिनों के बाद गणना प्रपत्र वितरण में बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़ जिले लगातार अग्रणी चल रहे हैं। इन जिलों में 50 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जबकि जोधपुर हनुमानगढ़ बीकानेर सिरोही में यह प्रतिशत 35 से भी कम है।

कम वितरण वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को काम में प्रगति लाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है जिसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधानसभा क्षेत्रों में वैर 66.5 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्रों को पहुंचाकर इस सूची में सबसे ऊपर स्थान बनाए हुुए हैं जबकि 25 प्रतिशत वितरण के साथ गंगानगर विधानसभा क्षेत्र सबसे नीचे है।

श्री महाजन ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर भी जमा करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित