कोंडागांव, अक्टूबर 5 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के कोंडागांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर जुगानी के पास शनिवार की देर रात दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक हादसा उतरकर सड़क के किनारे खड़ा था, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना रात करीब एक बजे घटित हुयी। इस घटना की जानकारी मिलने पर फरसगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित