रायपुर , अक्टूबर 19 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर धान खरीदी प्रक्रिया में जानबूझकर अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एग्रीस्टेक पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के कारण लगभग पांच लाख किसान अभी तक पंजीकरण से वंचित हैं।

श्री बैज ने बताया कि पिछले साल 28 लाख किसानों ने धान बेचा था। लेकिन इस साल अब तक पोर्टल पर पंजीकरण पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग की कि जिन किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, उनके लिए सहकारी समितियों में सीधे पंजीकरण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित