कोंडागांव, अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ के काेंडागांव जिले में पांच लाख रुपये की ईनामी महिला नक्सली ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। महिला नक्सली का नाम गीता उर्फ कमली सलाम है।
छत्तीसगढ़ राज्य नक्सल उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर महिला नक्सली ने आत्मसमर्ण किया है। तात्कालिक सहायता राशि के रूप में महिला नक्सली को पचास हजार रुपए दिए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला नक्सली ने पारिवारिक जीवन जीने की चाह के कारण आत्मसमर्पण करने की बात कही है।
पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नक्सल संगठन में विचारों का मतभेद अब खुलकर सामने आ रहा है। इसके ठीक उलट नक्सल प्रभावित इलाकों में बिजली, मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क, पीने का साफ पानी, परिवहन सुविधाओं का विस्तार तथा शासकीय योजनाओं का आम आदमी तक पहुंचना नक्सलियों के मनोभाव को बदल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित