कांकेर , नवंबर 26 -- छत्तीसगढ में कांकेर के लट्टीपारा-ज्ञानी चौक मार्ग पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार दो कारों की भिडंत में चार लोग घायल हो गये। दोनों कारों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के समय दोनों कारों में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें चार लोगों को चोटें आई है। घायलों को यातायात पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस टीम की तत्परता से घायलाें को समय रहते उपचार मिल पाया।
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक सतीश ने मंगलवार को बताया कि वह कल देर रात ड्यूटी पर थे। उन्होंने कहा, "साथी पुलिस कर्मियों के साथ जब मैं दुर्घटना स्थल पर पहुंचा तो यातायात थाने की पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा चुकी थी, मौके पर सात में से एक युवक से बात हुई थी, थाना प्रभारी को मामले की सूचना मैंने दी है।"सहायक उप निरीक्षक के मुताबिक, दुर्घटना में जशवंत मंडावी को सिर में चोट आई है, अल्का परते पिता भैया लाल झुनियॉ पारा कांकेर को आंखों में चोट लगी है, ब्रह्मचंद ठाकुर पिता लखनलाल निवासी सिंगारभाठा के सिर में चोट और अमिता कौड़ती के पैर और कमर में चोट लगी है। इस बड़ी दुर्घटना के बाद भी मिष्ठी, सेवक भास्कर और हितेश नेताम को कोई चोट नहीं लगी।
सहायक उप निरीक्षक के मुताबिक, दुर्घटना में दोनों कारों में से एक कार डॉक्टर साव की है तथा दूसरी कार सेवक भास्कर की हैं। दोनों ही कारें कांकेर की है। यह हादसा स्थानीय सीसीटीवी में कैद हुआ है।
मदीना वर्कशॉप और ज्ञानी चौक के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा साफ तौर पर रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें दोनों वाहनों को तेज रफ्तार में आमने-सामने टकराते देखा जा सकता है।
हादसे की सूचना मिलते ही कांकेर यातायात ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। यातायात पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कारों को पिकअप वाहन की मदद से किनारे की ओर खड़े करवाया ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित