धमतरी , अक्टूबर 03 -- त्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुकरेल के पास माकरदोना मोड़ पर आज खड़े ट्रक से टकराकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कांटा कुर्रीडीह गांव के निवासी थे। मृतकों में डोमेश्वर, कालेश्वर और एक अन्य युवक शामिल हैं। इनमें से एक मृतक सेना का जवान था, जो छुट्टियों में अपने घर आया था। हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक धमतरी से काम निपटाकर वापस अपने गांव लौट रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित