रायपुर , दिसंबर 26 -- ) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज अदालत में अंतिम चालान पेश कर दिया है। ईडी द्वारा प्रस्तुत यह चार्जशीट लगभग 29 हजार 800 से अधिक पन्नों की है, जिसमें 80 से अधिक आरोपियों को नामजद किया गया है।
यह चालान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में अदालत में दाखिल किया गया है। जांच एजेंसी के अनुसार, अंतिम चार्जशीट प्रस्तुत होने के बाद अब इस बहुचर्चित मामले में न्यायिक ट्रायल की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित