रायपुर , जनवरी 22 -- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यभर में व्यापक स्तर पर इसे मनाने का निर्णय लिया है। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड से संबद्ध सभी मस्जिदों, इमामबाड़ों एवं वक्फ बोर्ड कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थित कुल 8,232 वक्फ संपत्तियों और परिसरों पर एक साथ तिरंगा फहराया जाएगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद आम नागरिकों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित