राजनांदगांव , अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'रजत जयंती' महोत्सव के तहत शुक्रवार को राजनांदगांव जिले में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सम्मानित कर उनकी शहादत को नमन किया गया।
यह कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार गृह विभाग के लिए प्रस्तावित 'शहीदों को समर्पित कार्यक्रम' की शृंखला में आयोजित की गयी।
जिले में निवासरत कुल 33 शहीद परिवारों के सदस्यों से कुशलक्षेम पूछा गया और उन्हें रजत जयंती के पावन अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान शहीदों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने की एक पहल थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित