रायपुर , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 13 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए। बदलावों की सूची में चिकित्सा शिक्षा, आयुष, समग्र शिक्षा, मार्कफेड, महिला एवं बाल विकास सहित कई महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।

नई नियुक्तियों के अनुसार, आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को राज्य निर्वाचन आयोग का नया सचिव बनाया गया है। उन्हें वर्तमान दायित्वों आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तथा आयुष आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह, डॉ. प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य सेवाओं में आयुक्त-सह-संचालक पद से स्थानांतरित करते हुए आयुक्त, समग्र शिक्षा बनाया गया है। साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वहीं किरण कौशल ( 2009 बैच) को मार्कफेड के प्रबंध संचालक पद से मंत्रालय में सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।

पदुम सिंह एल्मा (2010 बैच) को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रभार से हटाकर छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद, आर. संगीता (2005 बैच) को बेवरेजेस कॉर्पोरेशन और स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वह अब केवल अपने मौजूदा विभाग वाणिज्यिक कर (आबकारी) में सचिव और आबकारी आयुक्त का कार्यभार देखेंगी।

राज्य सरकार का मानना है कि यह व्यापक पुनर्संरचना प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाने और विभागीय समन्वय को मजबूत करने में मददगार साबित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित