बीजापुर , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 में बीजापुर खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बीजापुर खेल अकादमी से नौ बालिकाओं और तीन बालकों सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक जीते।

प्रतियोगिता के अंडर-16 बालिका वर्ग की दो किलोमीटर दौड़ में संतोषी भंडारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। वहीं अंडर-18 बालिका वर्ग की चार किलोमीटर दौड़ में पूजा वाचम ने भी बेहतरीन दौड़ लगाते हुए रजत पदक जीता। इसके अलावा एक अन्य स्पर्धा में बीजापुर के खिलाड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले के पदक तालिका में इजाफा किया।

मंगलवार को जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता की एक बड़ी उपलब्धि यह रही कि बीजापुर जिले के दो खिलाड़ियों का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 25 जनवरी 2026 को रांची (झारखंड) में आयोजित होने वाली 60वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह चयन बीजापुर जिले के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पदक विजेता और चयनित खिलाड़ी बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के एथलेटिक्स प्रशिक्षु हैं और वे शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्राएं हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर संबित मिश्रा और प्रभारी खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एथलेटिक्स कोच संदीप कुमार गुप्ता ने भी खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में बीजापुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित