दुर्ग , नवंबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की बिजली बिल हाफ योजना के विरोध में दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अनूठा और व्यंग्यात्मक प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने 'ऊंट के मुंह में जीरा' कहावत के भाव को सामने रखते हुए एक ऊंट को प्रदर्शन स्थल पर लाया और उसे जीरा खिलाकर सरकार पर 'छलावा' करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने कहा कि सरकार जिस बिजली बिल हाफ योजना की बात कर रही है, वह जनता को वास्तविक राहत नहीं दे रही, बल्कि महज दिखावा है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय के बाहर तख्तियां लेकर पहुंचे और नारेबाजी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित