रायपुर , दिसंबर 02 -- ) छत्तीसगढ़ में चक्रवात दितवा के असर कमजोर पड़ने के बावजूद मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यह प्रणाली अब कम दबाव में तब्दील हो चुकी है, जिसके चलते प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावनाएँ अगले दो दिनों तक बनी रहेंगी।
विभाग का कहना है कि दबाव कम होने से बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है, हालांकि अधिकांश जिलों में तापमान में खास गिरावट की उम्मीद नहीं है। इसके बाद ठंड में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित