रायपुर , नवंबर 03 -- बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में आज छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं विधायक प्रत्याशी नितिन नबीन के समर्थन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (छत्तीसगढ़) किरण देव ने जनसंपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने एनडीए गठबंधन के प्रति गहरा विश्वास और उत्साह प्रकट किया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में नितिन नबीन का कार्य सराहनीय रहा है और इस बार फिर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने इस अवसर पर कहा, "जनता का यह अपार उत्साह एनडीए के प्रति अटूट विश्वास और विकास की राजनीति का प्रमाण है। सुशासन, स्थिरता और आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को सशक्त करने का यह अभियान जनआशीर्वाद से निरंतर आगे बढ़ रहा है।"उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास और विश्वास की राह पर फिर से नितिन नबीन को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित