कोण्डागांव , नवंबर 26 -- वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता विभाग के मंत्री केदार कश्यप ने बुधवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली।

बैठक में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित शासकीय योजनाओं और विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का बिंदुवार लेकिन सतत संवाद शैली में आकलन किया गया। मंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाएँ केवल लक्ष्यपूर्ति का माध्यम नहीं, बल्कि जनता के जीवन स्तर में स्थायी सुधार का आधार हैं, इसलिए उनका लाभ अंतिम हितग्राही तक सुगमता और पारदर्शिता के साथ पहुँचना अनिवार्य है।

जिला पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष रूप से दूरस्थ वनांचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क संपर्क और मूलभूत ढांचे के विस्तार को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सक-पैरामेडिकल स्टाफ की शत-प्रतिशत उपलब्धता, आवश्यक दवाइयाँ, एंबुलेंस और जांच सुविधाएँ निरंतर सुनिश्चित की जाएँ। बैठक के दौरान कश्यप ने कुपोषण उन्मूलन को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों के पोषण-स्वास्थ्य निगरानी मॉडल को और अधिक सक्रिय बनाने पर जोर दिया।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और निर्धारित समय-सीमा में पूरा होना अनिवार्य है। ग्रामीण सड़क नेटवर्क पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को विकासखण्ड मुख्यालय से जोड़ने की कार्ययोजना व्यवस्थित रूप से लागू की जाए, ताकि नागरिक सेवाओं की पहुँच अविरल बनी रहे। साथ ही श्रम पंजीयन में तेजी लाने के लिए उन्होंने ब्लॉक और ग्राम स्तर पर नियमित शिविर लगाने के निर्देश दिए। ग्रामीण आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करने हेतु किसानों और युवाओं को पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्यपालन और सहकारिता आधारित आय-गतिविधियों से जोड़ने की पहल पर भी बल दिया गया।

बैठक में धान खरीदी की प्रगति, किसानों के पंजीयन की स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मॉडल आंगनबाड़ी, उज्ज्वला योजना और कर्मयोगी अभियान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था को लेकर मंत्री ने कहा कि टोकन, तुलाई और भुगतान प्रक्रिया सुचारू, सरल और किसान-अनुकूल बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित