धमतरी , नवंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कुरूद विकासखंड के ग्राम बगदेही मेंं शुक्रवार रात खेत में कटाई के बाद रखी गई फसल को अज्ञात शरारती तत्वों ने जलाकर खाक कर दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 80 क्विंटल कटी फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी, जिससे प्रभावित किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

ग्रामीणों के अनुसार, सभी फसलें अलग-अलग स्थानों पर रखी हुई थीं और अज्ञात लोगों ने मौके पर पहुंचकर जानबूझकर आग के हवाले किया। इस घटना में परदेशी साहू, सुधीर साहू, कृष्णा साहू और गिरधर साहू की उपज जलकर नष्ट हो गई है।

घटना की सूचना आज सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन अग्निशमन की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण आग पर नियंत्रण नहीं हो सका और नुकसान और अधिक बढ़ गया।

ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित