डोंगरगढ़ , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बच्चे के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सालेकसा के रहने वाले हैं।
डोंगरगढ़ थाना से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रार्थी घनश्याम लहरे (35), निवासी कचहरी चौक वार्ड नं.- 22 सतनामी पारा डोंगरगढ़) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 10 वर्षीय बेटा अपने घर के गेट के सामने खेल रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तरीकत शाह और दिलदार शाह, दोनों निवासी बाबाटोली आमगांव खुर्द, थाना सालेकसा, जिला गोंदिया, महाराष्ट्र बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्र. 518/2025, धारा- 137(2), 139(1), 3(5) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराएं) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित