सक्ती , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ में दशहरा पर्व के बाद सक्ती नगर में इस बार कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। यहां स्थानीय कारीगर अमित तंबोली ने एक ऐसा 'छोटा रावण' तैयार किया है, जो न केवल चलता और घूमता है बल्कि भगवान शंकर की प्रतिमा की परिक्रमा भी करता है।

अमित तंबोली हर वर्ष एक नया, आधुनिक और रचनात्मक 'छोटा रावण' बनाते हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। इस वर्ष उनके द्वारा तैयार किए गए छोटे रावण के पैरों में चक्के लगाए गए हैं, जिससे यह प्लाई बोर्ड पर घूमते हुए शिव प्रतिमा की परिक्रमा करता है।

यह अनोखी मूर्ति देखने के लिए सक्ती नगर सहित आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चों में 'चलता-फिरता छोटा रावण' बेहद लोकप्रिय हो गया है।

स्थानीय लोगों ने अमित तंबोली के इस नवीन और रचनात्मक प्रयास की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि ऐसे प्रयोग न केवल कला को बढ़ावा देते हैं, बल्कि त्योहारों में नवीनता का संदेश भी देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित