मोहला-मानपुर , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिंदुस्तान ढाबा, कोटरा में छापा मारकर ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। और उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब तथा बिक्री की रकम भी जब्त की हैं। पुलिस ने बताया किगुप्त सूचना के आधार पर थाना अं चौकी पुलिस ने हिंदुस्तान ढाबा, कोटरा पर रेड कार्रवाई की। इस दौरान, ढाबा संचालक धनेश्वर भारती पिता पवन भारती (31) निवासी भगत चौक अं चौकी) के कब्जे से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
जब्त शराब का विवरण: 222 शोले देशी प्लेन मंदिरा और 20 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल विस्की, कुल 242 पौवा (43.56 लीटर)।
जिसकी कुल कीमत 20,160/- और बिक्री की रकम 23,030/- मिलाकर, जुमला 43,190/- की सामग्री जब्त की गई।
आरोपी धनेश्वर भारती के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 167/2025 पंजीबद्ध किया गया है। जुर्म अजमानतीय होने के कारण आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित