धमतरी , दिसंबर 25 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत देवपुर बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीती देर रात एक जंगली भालू रिहायशी क्षेत्र में घुस आया। भालू शिव मंदिर परिसर की रेलिंग फांदकर अंदर प्रवेश करता नजर आया और मंदिर में काफी देर तक भोजन की तलाश करता रहा।
घटना के दौरान मंदिर के आसपास मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भालू मंदिर परिसर में इधर-उधर घूमते और खाने की तलाश करते स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित