सरगुजा , जनवरी 24 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शुक्रवार को सरगुजा में स्वागत में कारों में आए युवकों पर खतरनाक स्टंटबाजी करने का आरोप है। स्थानीय लोगों ने इस स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उन्होंने सरगुजा पुलिस को टैग भी किया था।
शनिवार को इस मामले में सरगुजा पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर स्टंटबाजी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आठ वाहन जब्त किए हैं और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 23 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली थी कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अज्ञात युवक स्कॉर्पियो, इनोवा एवं अन्य कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं और तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चला कर स्वयं व अन्य नागरिकों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।
उप पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जांचा और संबंधित वाहनों की पहचान की। इसके बाद थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित