जशपुर , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम खजरीढाब में जमीन विवाद को लेकर हुई गंभीर मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य बताई जा रही है और पुलिस लगातार निगरानी रखे हुए है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुवन लाल यादव ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2016 में उनके पिता कन्हैयालाल ने आरोपी भद्दे राम यादव से 20 डिसमिल जमीन क्रय की थी, जिसकी विधिवत रजिस्ट्री भी हो चुकी है। इसके बावजूद वर्ष 2025 में आरोपी द्वारा उसी भूमि से संबंधित 60 डिसमिल जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। इसी विवाद को लेकर 23 दिसंबर को कब्जे के प्रयास के दौरान मारपीट की घटना हुई थी।

पुलिस की पूर्व कार्रवाई से नाराज होकर 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर प्रार्थी के घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान प्रार्थी के पिता कन्हैयालाल पर भी प्राणघातक हमला किया गया, जिससे वे बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर आरोपी फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित