नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) "छठ महापर्व के नहाय खाय "वाले दिन 25 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नये कार्यालय में कामकाज की शुरुआत करेगी।
पार्टी की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 1991 से 14 पंत मार्ग पर चल रहे कार्यालय को अलविदा कहते हुए आज दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित पार्टी के नये कार्यालय में स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी।
पार्टी ने कहा है कि पवित्र छठ पर्व के नहाय खाय वाले दिन 25 अक्टूबर से नया कार्यालय पार्टी का दिल्ली में स्थायी पता बन जायेगा। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सभी पदाधिकारी तथा कर्मचारी यहीं से काम करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित