पटना , अक्टूबर 19 -- लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।

नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने आज शहर के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर सफाई, लाइटिंग, पहुंच मार्गों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी घाट पर कार्य अधूरा न रहे और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

छठ महापर्व के मद्देनजर पटना नगर निगम की टीम अलर्ट पर है और युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं । घाटों पर चल रहे कार्यों का जाएगा नगर आयुक्त द्वारा लगातार लिया जा रहा है आज इसी क्रम में नगर आयुक्त ने पाटलिपुत्र अंचल एवं पटना सिटी अंचल के सभी घाटों का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान जलस्तर, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सुरक्षा उपायों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। किसी प्रकार की कोताही बर्दशात नहीं की जाएगी एवं निर्देश देते हुए कहा कि छठ सिर्फ एक पर्व नहीं, हमारी परंपरा, लोक आस्था और अनुशासन का उत्सव है। श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वच्छ घाट हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस वर्ष पटना नगर निगम का फोकस गंगा घाटों और प्राकृतिक तालाबों के साथ साथ कृत्रिम छठ घाटों की तैयारी पर भी रहेगा। व्रतियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा जयप्रकाश नगर रोड, सीआईडी कॉलोनी, राजवंशी नगर पॉलिटेक्निक मोड़, विजय राघव मंदिर, कला एवं शिल्प महाविद्यालय परिसर, सिंधु शक्ति मोड़, सेन्ट्रल एक्साइज कॉलोनी समेत कई स्थानों पर अस्थायी(कृत्रिम) छठ घाटों का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

नगर निगम की टीमें इलाकेवार निरीक्षण कर रही हैं। जल्द ही पूजा समितियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। घाटों पर उच्चस्तरीय लाइटिंग व्यवस्था की जा रही है ।मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के साथ-साथ अस्थायी टॉवर लाइट भी लगाए जा रहे हैं।

दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन स्थलों से मूर्तियों को समय पर हटाया जा रहा है, ताकि छठ पर्व के दौरान जल पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल रहे। नगर निगम की सफाई टीमें दिन-रात घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हैं और सभी अंचलों के पदाधिकारी , अभियंता, एवं सफाई कर्मी कैंपिंग कर 24*7 कार्य कर रहे हैं। बताते चले कि पटना में इस बार 91 गंगा घाट एवं 62 तालाब में छठ महापर्व की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में है ।

पटना नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे छठ घाटों की स्वच्छता बनाए रखें, मूर्ति अवशेष या कचरा जलाशयों में न डालें और सफाई कर्मियों एवं निगम टीमों का पूर्ण सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित