पटना , अक्टूबर 25 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुमलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा है कि आस्था के महापर्व छठ के दौरान बिहार के लिये 12 हजार ट्रेन चलाने का उनका वादा झूठा निकला है ।

श्री यादव ने श्री मोदी पर छठ पर्व के लिए ट्रेन सेवाओं के संबंध में झूठे वादों से बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। श्री यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को झूठों के बेताज बादशाह और जुमलों का सरदार बताते हुए, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर कहा कि श्री मोदी का यह दावा कि देश में चल रही 13,198 ट्रेनों में से 12,000 छठ पर्व के दौरान बिहार में चलेंगी सरासर झूठ" बात है।

राजद अध्यक्ष ने लोकआस्था के महापर्व के लिए घर लौट रहे प्रवासियों के लिए सुगम यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, 20 सालों की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के आवागमन के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भी केंद्र सरकार ने रेलगाड़ियां का ढंग से प्रबंध नही किया है। इस वजह से बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह उपेक्षा बहुत शर्मनाक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित