अजमेर , अक्टूबर 02 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अजमेर में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान एवं पुष्पांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए और जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को स्वच्छता एवं स्वदेशी का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और स्वच्छता को जीवन का आधार बनाकर पूरे विश्व को मार्गदर्शन दिया। उनका "स्वच्छता को जनआंदोलन" बनाने का संकल्प आज भी प्रासंगिक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान ने इसे घर-घर तक पहुंचाया है।

उन्होंने श्री शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि उनका "जय जवान, जय किसान" का मंत्र सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता है। आज जब भारत आत्मनिर्भरता और कृषि-प्रधान अर्थव्यवस्था की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब शास्त्रीजी के विचार और भी अधिक महत्त्वपूर्ण हो जाते हैं।

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वदेशी उत्पादों और खादी वस्त्रों को अपनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि खादी वस्त्र केवल परिधान नहीं बल्कि स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक हैं। इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पार्टी के अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित